अनजाने में राह भटक गया
एक तारा सुबह तक जाग गया
सूरज को देखा तो डर गया
दुम दबा कर भाग गया
सूरज का चेहरा उतर गया
आया हुआ साथी अकेला छोड़ गया
चाँद के तो संग हैं तारे
सूरज सारा दिन अकेला गुजारे
जल जल के थक जाता है
किसी को उसपे तरस भी आता है?
जाओ सूरज, थोड़ा सुस्ताओ
बादलों के पीछे छुप जाओ
एक तारा सुबह तक जाग गया
सूरज को देखा तो डर गया
दुम दबा कर भाग गया
सूरज का चेहरा उतर गया
आया हुआ साथी अकेला छोड़ गया
चाँद के तो संग हैं तारे
सूरज सारा दिन अकेला गुजारे
जल जल के थक जाता है
किसी को उसपे तरस भी आता है?
जाओ सूरज, थोड़ा सुस्ताओ
बादलों के पीछे छुप जाओ
No comments:
Post a Comment