ख़ुद से बातें कर हम
आंसू बहा रहे थे
धुंधली पडी यादों से
कहानियाँ बना रहे थे
अरसा गुज़र गया
बातें हैं बड़ी पुरानी
जाने क्या सच है
जाने क्या कहानी
पर फ़िर लगा
जाने क्यूँ रो रहे हैं
किसकी बातों को ले
इतने जस्बाती हो रहे हैं
धुंधलेपन की स्याही
हर तस्वीर रंग चुकी है
आँखों के अंगारों में
कुछ बातें फुंक चुकी हैं
सोचा तो फ़िर हंस दिए
की ये भी खूब रही
जिस चेहरे को रोते हैं
वो चेहरा ही याद नही
आंसू बहा रहे थे
धुंधली पडी यादों से
कहानियाँ बना रहे थे
अरसा गुज़र गया
बातें हैं बड़ी पुरानी
जाने क्या सच है
जाने क्या कहानी
पर फ़िर लगा
जाने क्यूँ रो रहे हैं
किसकी बातों को ले
इतने जस्बाती हो रहे हैं
धुंधलेपन की स्याही
हर तस्वीर रंग चुकी है
आँखों के अंगारों में
कुछ बातें फुंक चुकी हैं
सोचा तो फ़िर हंस दिए
की ये भी खूब रही
जिस चेहरे को रोते हैं
वो चेहरा ही याद नही
No comments:
Post a Comment