June 22, 2011

gift horse and the looking in the mouth :)

रात की चादर ओढ़े हम जागते रहे
तारों संग बेसिरपैर बातें करते रहे
और अब हमें जोर की नींद आई है
शुक्र है सुबह रौशनी का लिहाफ लायी है

------

रौशनी का लिहाफ ओढ़ हमने सोचा
अब अँधेरे से डरना बंद हो जायेगा
चमक से आँखें कुछ ऐसी चुंधिया गयीं
उजाले में नहाये नींद को तरसते हैं