August 9, 2011

tea-off!



तारों की छलनी से
रात का अँधेरा छान
सूरज ने सुबह की
गरमागरम चाय परोसी है

अब नींद के चक्कर में
आप आँखें मीचे रह गए
और चाय ठंडी हो जाये
तो सूरज थोड़े ही दोषी है!

Photo by Basu.


August 2, 2011

talkative :)



वो कहते हैं
अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं
अभी हमें कहते सुनते दिन ही कितने हुए
हम क्या कहें
कि कही हुई बातें क्यूँ गिनते हो
अनकही भी तो रही है ढेर सारी

कि कहने को तो कुछ पल ही हैं
पर हर कही बात में
जाने कब तक कहने का वादा भी तो है

Pic by Basu. Taken at the Delhi zoo. I had captioned it as "Height of Love" :D