July 22, 2009

story books


कल किसी पुरानी किताब से

हमारा वो सूखा पत्ता मिला
पीपल की छाँव तले हमने
जो चुन चुन सजाये थे
उन हसीं ख्वाबों की राख का
छोटा सा टुकडा मिला

उसी किताब के पिछले पन्ने पे
तुम्हारे नामों का एक चिटठा मिला
दिन भर तुमको सोच सोच
खुद-ब-खुद चलते हाथों का लिखा
जाने कितने दिनों पहले का
ख़ुशी का छोटा बुलबुला मिला

देखा तो अब भी हमारी किताबों के
पन्ने तुमसे ही रंगे होते हैं
याद नहीं कब लिखा था उन्हे
क्या सोच रहा हूँगा उस वक़्त
पर तुमको जब ना सोचूँ
ऐसे लम्हे कम ही होते हैं

कल चरचराते पन्नों के साथ
नामों के निशाँ भी मिट जायेंगे
आज थोड़े हैं और कल शायद
हम तुम्हारे कुछ ना रह जायेंगे
पर सोचते हैं क्या हम कभी
तेरी यादों से दूर जा पाएंगे

inspired by this post and the following lines from the song pahli baar mohabbat from kaminey.

याद है..
पीपल के जिसके घने साए थे
हमने...
गिलहरी के जूठे मटर खाए थे

No comments: