June 27, 2008

GPS


किसी हँसी में लिपटी
किसी आंसू से चिपटी
कभी बारिश के शोर में
कभी उजली सी भोर में
कल के कुछ सपनों से
बीते कल के कुछ अपनों से
तारों से गढ़ी तस्वीरों में
हथेली की कुछ लकीरों में
सन्नाटे के सूनेपन में
भीड़ के भूरेपन में
हार की हताशा के पार
जीत की खुशी में बार-बार
कचोटती किसी आस से
चुभी हर फाँस से
आज, कल और कल में
दिन के हर छोटे पल में
चुपके से आए याद तेरी यहाँ
सिर्फ़ मैं जानूं, तू है कहाँ कहाँ
....

[the last two lines are from the song chhor gaye by atif aslam in his album meri kahani]

No comments: