November 14, 2009

come, sit :)


आओ बैठें ज़रा
बावरे होने का फ़र्ज़
अदा कर दें
जलते सूरज को
प्यारी बातों से हंसा
चाँद को जला दें

आओ बैठें ज़रा
कि पार्क की ये बेंच
बड़ी अकेली लग रही है
इसकी बातें सुन
कल फिर आने का
वादा कर लें

आओ बैठें ज़रा
बहुत दूर जाना है
थोडा सुस्ता लें
माना इंतज़ार कर रही
पर रास्ते को भी
थोडा चिढा दें

आओ बैठें ज़रा
तितलियों के पंखों की
आवाजें सुन लें
जाने कब से
ये हमारी वाली तितली
कुछ कहना चाह रही है

आओ बैठें ज़रा
गोल घूमती दुनिया के
गोल घूमते लोगों से
थोडा दूर जा कर
अपनी अलग दुनिया बसा
उसमें गोल घूमें

आओ बैठें ज़रा
कि चलते हैं हम तो
तेरी आँखें नहीं दिखतीं
बड़ा जतन कर
तुम्हे हंसाता हूँ तो
हंसी नहीं दिखती

[photo by Basu]

[inspired by various sources: this xkcd comic; two and a half men season 6, episode 15; some 'jhoom barabar jhoom' songs'; and various others :P]

No comments: