कभी मिलोगे रास्ते में कहीं
तो अनजान बन निकल जाओगे
और हम यहाँ आस लगाये बैठे हैं
कि जाने फ़िर तुम कब आओगे
-----------
हम तुम्हारी कुछ यादें बटोर रहे थे
कि कभी इत्मीनान से खुश होंगे
पर क्या पता था कि थैली में हमारे
बदकिस्मती के अनगिनत छेद होंगे
------------
तो अनजान बन निकल जाओगे
और हम यहाँ आस लगाये बैठे हैं
कि जाने फ़िर तुम कब आओगे
-----------
हम तुम्हारी कुछ यादें बटोर रहे थे
कि कभी इत्मीनान से खुश होंगे
पर क्या पता था कि थैली में हमारे
बदकिस्मती के अनगिनत छेद होंगे
------------
No comments:
Post a Comment