घोडे बेच कर
मैं तो सोया
पर बेरहमी से
उसने मुझे जगाया
थोड़ा सा ढूँढा
तो मैंने पाया
आँखों में रौशनी
चुभ रही है
तारों की छत
टपक रही है
मैं तो सोया
पर बेरहमी से
उसने मुझे जगाया
थोड़ा सा ढूँढा
तो मैंने पाया
आँखों में रौशनी
चुभ रही है
तारों की छत
टपक रही है
No comments:
Post a Comment