August 19, 2007

आसमानी बातें


आसमान के आंगन में
बादलों की गोद में
चिरौरी करती है
कभी उछल इधर
कभी उधर कूदती है
मेरी पतंग तो बस
हवा से बातें करती है

डोर का कुछ होश नहीं
कौन बांधे उसे
उसपर तो कोई बस नहीं
हंसती गाती उड़ती है
कुछ अपने गीत
कुछ मेरे सुनाती है
मेरी पतंग तो बस
हवा से बातें करती है

सूरज चन्दा के किस्से
मुझे ढेरों सुनाती है
कभी डोर को खींच
मुझे चिढ़ाया करती है
पर कभी कभी अचानक
बहुत दूर लगती है
कोसों दूर कहीं
आंखों से ओझल लगती है
मेरी पतंग तो बस
हवा से बातें करती है

उसकी आंखों से कहीं
मैं भी सपने देख रहा हूँ
उसकी ख़ुशी में कहीं
मैं भी खुश हो रहा हूँ
पतंग ओ पतंग मेरी
बस उड़ती रहना रे !!


No comments: